छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : सड़कों पर है गड्ढ़ों का अंबार, भारी वाहन फंस जाते हैं हर बार

बदहाल सड़कों से परेशान गांव वाले कई बार मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं.

जर्जर हो चुकी  सड़के

By

Published : Sep 21, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 8:37 PM IST

धमतरी: नगरी से सिहावा रोड को जोड़ने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई बाइपास रोड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है.

बदहाल सड़कों से लोग परेशान

यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. निर्माण के 2 महीने में ही यह सड़क उखड़ने लगी थी. निर्माण को चार साल होने के बावजूद विभाग ने एक बार भी इसकी मरम्मत की जहमत नहीं उठाई.

आलम ये है कि सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें आए दिन बड़े वाहन फंस जाते हैं, जिसकी वजह से वाहन चालकों को हर वक्त हादसे का डर सताता रहता है. खासतौर पर रात के समय यहां पर खराब सड़क के कारण हादसे भी हो चुके हैं. बारिश में तो हालात और भी बद्तर हो जाते हैं. इस मार्ग से स्कूल, कॉलेज बसें और एंबुलेंस की आवाजाही चलती रहती है.

पढ़ें - धमतरी: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला

प्रशासन पर भ्रष्टारचार के आरोप
इलाके के लोगों ने रोड निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. मामले में जिला कलेक्टर ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Last Updated : Sep 21, 2019, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details