धमतरी: नगर पंचायत कुरूद में वृंदावन सरोवर के पास सालों से कबाड़ की दुकान है. जिसे हटाने की मांग अब तेज हो गई है. आसपास रहने वाले मोहल्ले के लोग प्रशासन से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं. कबाड़ की दुकान हटाने की मांग को लेकर लोगों ने कुरुद नगर पंचायत के CMO को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इसे लेकर जल्द कार्रवाई की भी मांग की गई है.
लोगों का कहना है कि वृंदावन सरोवर के पास पिछले कई सालों से कबाड़ की दुकान संचालित है. यहां हमेशा भारी मात्रा में कबाड़ के सामान का ढेर लगा रहता है. लोगों ने बताया कि इस परेशानी को लेकर कई सालों से प्रशासन को अवगत भी कराया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन को कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं. लेकिन प्रशासन इस ओर उदासीन रवैया अपना रहा है. अब तक संचालक को मात्र नोटिस ही दिया गया है.