धमतरी: जिले में साल भर से बंद प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द चालू करने और झुग्गी झोपड़ी वालों को उनका आशियाना दिलाने की मांग को लेकर नवागांव के वार्डवासी पार्षद अवैश हाशमी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की. नवागांव पार्षद हाशमी ने कलेक्टर को बताया कि धमतरी के 40 वार्डों के करीब 700 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने नगर निगम में अपनी जमीन का पट्टा, कागजात और आधार कार्ड जैसे फार्म जमा कर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिसे लेकर महापौर विजय देवांगन ने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, आदेश पर नगर निगम ने भी प्रक्रिया पूरी कर ली, लेकिन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना साल भर से बंद है, जिसकी वजह से सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी वाले परिवारों को केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर लोग
वार्डवासियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने एक साल से प्रधानमंत्री आवास योजना से उनको वंचित कर दिया है, जिससे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग नगर निगम के चक्कर काटने को मजबूर हैं. बीते कुछ दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ज्यादातर झुग्गी झोपड़ी वालों के छतों से पानी टपकने लगा है. साथ ही घरों में बारिश का पानी भी भरने लगा है, जिससे वे काफी परेशान हैं. बारिश की वजह से जर्जर मकानों के गिरने से हादसे का डर भी हमेशा बना रहता है.