धमतरी:जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. बीते तीन दिनों के अंदर ही जिले में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. ऐसा ही चलता रहा तो नतीजा और भी विस्फोटक हो सकता है. वहीं जिले को ग्रीन जोन से रेड जोन में शामिल होने में समय नहीं लगेगा.
कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं लोग छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों को लॉकडाउन में ढील देते हुए आवागमन की छूट, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के समय में परिवर्तन के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का अनिवार्य प्रयोग और भीड़भाड़ से बचने संबंधी नियमों की घोषणा की थी. वहीं मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना वसूले जाने का भी प्रावधान था, लेकिन छूट के साथ ही लोग बेलगाम हो गए हैं. इससे लोगों पर अब कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है.
धमतरी में नहीं हो रहा है नियमों का पालन
वैश्विक महामारी का प्रभाव अन्य जिलों की तरह धमतरी में तेजी से बढ़ रहा है, यहां 3 दिनों के भीतर 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से शहर के 2 लोग भी शामिल हैं. ऐसे में लोगों पर ज्यादा खतरा मंडराने लगा है, लेकिन जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता बिना डरे मास्क बिना ही घूम रहे हैं. जिले में राज्य सरकार के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है.
बिना मास्क के धूम रहे हैं लोग
दुकान अब सुबह से रात तक खुल रहे है और यहां बेझिझक ग्राहक पहुंच रहे हैं. मसलन धमतरी शहर के सब्जी बाजार, राजनैतिक कार्यक्रम, प्रदर्शन, व्यवसायिक दुकानें, होटल सहित कई स्थानों में लोग बिना मास्क के देखे जा रहे हैं. सभी लोग मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं. जबकि यहीं मास्क खुद का सुरक्षा कवच है. हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी लोग इसका कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं.
कड़ाई करने की हैं जरूरत
वहीं कई जागरूक लोगों का कहना है कि अगर धमतरी को सुरक्षित रखना है तो कड़ाई जरूरी है. अन्य शहरों की तर्ज पर यहां भी कुछ ऐसे नियम बनने चाहिए, जैसे बिना मास्क के दुकान में पहुंचने वाले को दुकानदार सामान न दें, पम्प संचालक पेट्रोल डीजल न दें और डॉक्टर इलाज न करें. ग्राहकों को भी चाहिए कि वे दुकान पहुंचने पर व्यवसायी को मास्क लगाने की सलाह दें.
पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केस की संख्या 1,084
बता दें, धमतरी में अब तक कोरोना के 26 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 7 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार और बुधवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 16 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से धमतरी में अब तक 1 मरीज की मौत हो चुकी है. ऐसे में लोगों की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है.