छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के वो पिकनिक स्पॉट, जहां आप बना सकते हैं अपना न्यू ईयर खास - छत्तीसगढ़ का पर्यटन स्थल

साल 2020 अब बहुत ही करीब पहुंच चुका है. लोगों में इसे लेकर उत्साह है. इसके साथ ही लोगों न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन
गंगरेल बांध

By

Published : Dec 31, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 5:20 PM IST

धमतरी: 31 दिसंबर की रात 12 बजे से नया साल शुरू होने वाला है. 2020 अब बहुत ही करीब पहुंच चुका है. लोगों में इसे लेकर उत्साह है. इसके साथ ही लोगों न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. नए साल के स्वागत के लिए प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल सुमार गंगरेल बांध भी सज धजकर तैयार है.

छत्तीसगढ़ का पिकनिक स्पॉट

यहां दूरदराज से बड़ी संख्या में सैलानी साल 2019 को विदाई देने पहुंच रहे हैं. दरअसल धमतरी का गंगरेल बांध एक ऐसा पिकनिक स्पॉट है जो कुदरती नजारे के साथ ही मिनी गोवा का अहसास कराती है लोगों का कहना है कि 'नए साल का जश्न मनाने के लिए यह बेहतरीन जगहों में से एक है. यही वजह है कि प्रदेशभर से लोग यहां घूमने आते हैं'.

वाटर स्पोर्ट्स है आकर्षण

धमतरी का गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ की बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां चारों ओर पानी ही पानी है. बड़ी संख्या में सैलानी यहां घूमने आते हैं. हर साल की तरह इस साल भी धमतरी के सजाया गया है. यहां कि खूबसूरत गार्डन, क्रूज और वॉटर स्पोर्ट्स लोगों को आकर्षित कर रहा है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गंगरेल बांध में सैलानियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगर-जगह पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि धमतरी में गंगरेल के अलावा यहां माडमसिल्ली बांध, नरहरा धाम भी पिकनिक स्पॉट माना जाता है.

Last Updated : Dec 31, 2019, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details