धमतरी : छत्तीसगढ़ सरकार ने 20 जुलाई से प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों के माध्यम से गोबर खरीदी शुरू की है. इसके तहत अब गौठानों में गोबर की खरीदी की जाएगी, लेकिन धमतरी के राष्ट्रीय गौरव ग्राम बेलरगांव में जहां एक ओर अभी तक गौठान नहीं बन पाया है, तो वहीं दूसरी ओर गांव के लोग गौठान के लिए आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण किए बैठे हैं. वहीं अब प्रशासनिक अमला अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की बात कह रहा है.
गौरव ग्राम में नहीं है गौठान प्रदेश सरकार ने गांव के भीतर खुले में घूम रहे मवेशियों की रोकथाम के लिए रोका-छेका अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत मवेशियों को गौठान में ही रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे आवारा मवेशियों से किसानों की फसलों को बचाया जा सके. लेकिन राष्ट्रीय गौरव ग्राम का दर्जा हासिल करने वाले सिहावा विधानसभा क्षेत्र के बेलरगांव में अब तक गौठान ही नहीं बन पाया है. जिससे ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है.
गौरव ग्राम में नहीं है गौठान पढ़ें : अबूझमाड़ को मलेरिया मुक्त करने का संकल्प, नदी पार कर गांव में पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी
विद्युत करंट का खतरा
बेलरगांव में गौठान के लिए आरक्षित जगह पर गांव के ही कुछ लोगों की ओर से अतिक्रमण कर लिया गया है. ऐसे में मजबूरी में पावर हाउस के सामने वैकल्पिक रूप से गौठान बनाया गया है. जहां मवेशियों को हमेशा बिजली के करंट का खतरा बना रहता है. इसके साथ ही गांव के साप्ताहिक बाजार स्थल पर गौठान लगाया जाता है, जिससे व्यापारियों को बाजार लगाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
किसानों को आर्थिक नुकसान
ग्रामीणोंं ने बताया कि गौठान के लिए आरक्षित जगह से अतिक्रमण को हटाने के लिए पंचायत पदाधिकारी संजीदा नहीं है. ठोस कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं. आलाम यह है कि गांव में गौठान नहीं होने से मवेशी सड़कों में घूमते रहते हैं. इससे राहगीरों को चलने में परेशानी होती है और आए दिन इन मवेशियों के चलते हादसे भी होते रहते हैं. वहीं किसानों का कहना है कि मवेशी दिनभर इधर उधर घूमते रहते हैं, जो उनके खेतों में लगी फसल को बर्बाद कर देते हैं. ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पडता है.
गौरव ग्राम में नहीं है गौठान 'जल्द ही गौठान का निर्माण कराया जाएगा'
इस मामले में जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी का कहना है कि गांव मे गौठान के लिए आरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया है. वहीं सीईओ ने कहा कि बेलरगांव में गौठान के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, पास होने के बाद जल्द ही गौठान का निर्माण कराया जाएगा.