धमतरी: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हर रोज बिना हेलमेट के ही निकल पड़ते हैं. ऐसा करके लोग अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं. हेलमेट को मजबूरी, चालान काटने के डर, पसंद-नापसंद से जोड़कर देखते हैं. जो न गाड़ी चलाने वालों के लिए अच्छा है और न उनके चाहने वालों के लिए. छत्तीसगढ़ के धमतरी में इन दिनों लोग वाहन चलाते समय बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं.
धमतरी में लोग यातायात नियमों का सरेआम उल्लंघन करते हैं, लेकिन यही लापरवाही लोगों पर भारी भी पड़ रही है. पिछले 1 साल में यहां बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले और बाइक सवार करीब 96 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है. उसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. लोग लगातार यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
दोपहिया वाहनों में ज्यादा दुर्घटनाएं
शहर की सड़कों पर चलने वाली सभी गाड़ियों में से ज्यादातर दोपहिया वाहन होते हैं. शहर में होने वाली कई सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन शामिल होते हैं. इसका कारण है कि सड़क दुर्घटना के शिकार होने वाले ज्यादातर लोग हेलमेट नहीं पहनते. शहर के जागरूक लोगों का कहना है कि हेलमेट तो अनिवार्य रूप से पहनना ही चाहिए. जैसे कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूरी है, वैसे ही अपनी जिंदगी की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है.
पढ़ें:बिलासपुर: युवतियों ने निकाली हेलमेट जन जागरूकता बाइक रैली
लोगों को दी जा रही समझाइश