धमतरी/कुरूद:देश में कोरोना महामारी के कारण जिंदगी दूभर होती नजर आ रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन लगाया है, इसके कारण तमाम कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. हालांकि अब इसमें थोड़ी-बहुत छूट दी जा रही है और नियम के साथ परमिशन दिया जा रहा है, लेकिन छूट मिलते ही विवाह कार्यक्रम के लिए परमिशन मांगने के लिए लोगों में होड़ मची है. ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले के कुरुद ब्लॉक में सामने आया है. जहां इन दिनों SDM कार्यालय में लोग शादी और अंत्येष्टि के लिए अनुमति मांगने पहुंच रहे हैं.
SDM कार्यालय पहुंच रहे लोगों का कहना है कि, लॉकडाउन की वजह से उनके घरों में शादी-विवाह का कार्यक्रम स्थगित है, इसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, कई लोगों ने एडवांस में ही पंडाल और हलवाई की बुकिंग कर रखे हैं.
इधर, SDM कार्यालय पहुंच रहे लोगों में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाना भी भूल रहे हैं. इसके अलावा लोग कार्यालय के सामने ही धक्का-मुक्की करते भी नजर आ रहे हैं.
कार्यालय के बाहर नहीं है सुविधा