छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग, साल भर से नहीं हुआ भुगतान - शासन की ओर से पांच सौ रूपये गुजर बसर

सरकार द्वारा बुजुर्गों और विधवाओं के लिए चलाई जाने वाली पेंशन योजना मुसीबत बन गई है. हितग्राहियों को बीते साल भर से पेंशन नहीं मिली है, जिसके कारण वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

pension holder wandering for pension
पेंशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग

By

Published : Nov 28, 2019, 12:00 AM IST

धमतरी:बेसहारा बुजुर्गों और विधवाओं को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े इसके लिए सरकार पेंशन योजना चला रही है. उम्र के अंतिम पड़ाव में बेसहारा बुर्जुगों को आर्थिक रूप से परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए चलाई जा रही ये योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. धमतरी जिले में हितग्राहियों को पेंशन के लिये दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है.

बता दें कि जिले में वनांचल इलाके के खैरभर्री गांव में रहनी वाली कई विधवा महिलाओं और बुजुर्गों कोशन बीते एक साल से पेंशन नहीं मिली है. इस वजह से हितग्राही पेंशन के लिये भटकने को मजबूर हैं जबकि प्रशासन अब जांच की बात कह रहा है.

मुश्किल से होता है गुजारा
शासन की ओर से विधवाओं और बेसहरा बुजुर्गों को आर्थिक सहायता के रूप में शासन की ओर से पांच सौ रुपये गुजर बसर के दिए जाते हैं, हालांकि ये भी उनके लिए ऊंट के मुंह में जीरे जैसे ही हैं.

दर-दर भटकने को मजबूर
मौजूदा वक्त में जिले के कुछ हितग्राहियों को बीते साल भर से पेंशन नहीं मिली है. बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि इससे वे दवा नहीं ले पा रही हैं. साथ ही गुजारे के लिए जरूरी सामान भी नहीं खरीद पा रही हैं.

पढे़:आचार संहिता में प्रशासन हुआ सख्त, निर्वाचन अधिकारी ने टीम को दिए निर्देश

प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन
हितग्राहियों का कहना है कि वे पेंशन के लिए पंचायत फरियाद करते हैं. लेकिन उन्हें कोई उचित जवाब नहीं मिलता है. जिला प्रशासन ने जांच की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details