धमतरी:बेसहारा बुजुर्गों और विधवाओं को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े इसके लिए सरकार पेंशन योजना चला रही है. उम्र के अंतिम पड़ाव में बेसहारा बुर्जुगों को आर्थिक रूप से परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए चलाई जा रही ये योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. धमतरी जिले में हितग्राहियों को पेंशन के लिये दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है.
बता दें कि जिले में वनांचल इलाके के खैरभर्री गांव में रहनी वाली कई विधवा महिलाओं और बुजुर्गों कोशन बीते एक साल से पेंशन नहीं मिली है. इस वजह से हितग्राही पेंशन के लिये भटकने को मजबूर हैं जबकि प्रशासन अब जांच की बात कह रहा है.
मुश्किल से होता है गुजारा
शासन की ओर से विधवाओं और बेसहरा बुजुर्गों को आर्थिक सहायता के रूप में शासन की ओर से पांच सौ रुपये गुजर बसर के दिए जाते हैं, हालांकि ये भी उनके लिए ऊंट के मुंह में जीरे जैसे ही हैं.