धमतरी: जिले में कोरोना का लगातार कहर जारी है. रोजाना संक्रमितों और कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. जिसके मद्देनजर धमतरी पुलिस ने मंगलवार को चालानी अभियान चलाया. लगातार समझाइश के बावजूद कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालो को सबक सिखाने के इरादे से ये कार्रवाई की गई. जिसके अंतर्गत शहर में बेवजह घूमने वालों, मास्क नहीं पहनने वालों या किसी भी तरह से कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया.
धमतरी में बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई 195 वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
धमतरी पुलिस के इस चालानी अभियान के दौरान 195 वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगभग 48 हजार का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा 40 व्यक्तियों को बिना मास्क के सार्वजनिक जगहों में घूमते पाए जाने पर कुल 20 हजार का जुर्माना लेकर उन्हें दंड रसीद के साथ समझाइश भी दी गई. पुलिस ने लगभग 67 हजार की चालानी कार्रवाई की.
कोरोना काल में इंजीनियरिंग और MBA पास युवा डिलीवरी ब्वॉय का काम करने को मजबूर
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि धमतरी पुलिस वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करा रही है, साथ ही नियमों की समझाइश देते हुए उसका उल्लंघन करने वाले लोगों और वाहन चालकों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है. जिसके अंतर्गत कुछ सेवाओं को निर्धारित समयावधि में नियमों के तहत छूट दिया गया है. बावजूद इसके कुछ लोग बार-बार समझाइश देने के बाद भी लॉकडाउन नियमों का समुचित पालन नहीं कर रहे हैं. जिनके ऊपर कार्रवाई की गई है.
थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, यातायात प्रभारी गगन बाजपेई, थाना व यातायात के बल ने शहर में अवागमन करने वाले वाहन चालकों को रोककर बाहर निकलने का कारण पूछ रहे और अनावश्यक घूमते पाए जाने पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है.