धमतरी: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है, लेकिन धमतरी जिले में समर्थन मूल्य में धान बेचने के बाद साफ्टवेयर में तकनीकी दिक्कतों के वजह से अधिकांश किसानों को भुगतान नहीं किया जा सका था. किसान भुगतान की राशि जमा हुई या नहीं यह जानने के लिए बैंकों का चक्कर लगाते रह गए. जिला प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और अब किसानों के खातों में राशि जमा की जा रही है.
जिले में एक से चार दिसंबर के बीच समर्थन मूल्य में धान बेचने वाले कई किसानों के खाते में भुगतान की राशि जमा नहीं हुई थी. इसकी शिकायत किसानों ने खरीदी केंद्रों और समितियों में की. शिकायत के करीब महीनेभर बाद साफ्टवेयर की तकनीकी त्रुटि सामने आई, तब जाकर पता चला कि शिकायत करने वाले किसानों के खातों में राशि ही जमा नहीं हुई है.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 12 जनवरी तक 69.12 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
किसानों के खातों में जमा होने लगी राशि
दरअसल, धमतरी जिले में करीब 50 करोड़ रुपये तकनीकी त्रुटि के चलते किसानों के खातों में जमा नहीं हो पाये थे. किसानों द्वारा की गई शिकायत के बाद तकनीकी त्रुटि में सुधार किया गया, तब जाकर किसानों के खातों में राशि जमा होने लगी है.