छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने किया ध्वजारोहण

धमतरी में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने तिरंगा फहराया.

parliamentary-secretary-chandradev-prasad-rai-hoisted-the-flag-in-dhamtari
चंद्रदेव प्रसाद राय ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 4:57 PM IST

धमतरी : 72वां गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया. बिलाईमाता स्थित परेड ग्राउंड में संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर जिले की सभी प्रशासनिक अफसरों सहित राजनेता और नागरिक मौजूद रहे. संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया. इस मौके पर संसदीय सचिव ने राज्य सरकार के संचालित योजनाओं की जमकर तारीफ भी की.

जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में आज स्थानीय शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इसके बाद राष्ट्रगान और राज गीत समारोह हुआ. उन्होंने संदेश वाचन के बाद रंग-बिरंगे गुब्बारे नीले गगन पर एकता,संप्रभुता,अखंडता का संदेश देने के लिए आसमान में छोड़े.

पढ़ें- कोरिया :संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने फहराया तिरंगा

इस मौके पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के करीब 150 लोगों का नाम का वाचन किया गया, जिन्हें सम्मानित किया जाना है. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले के 38 पुलिस जवानों के परिजनों को घर जाकर पुलिस विभाग ने शॉल और श्रीफल देकर पहले ही सम्मानित कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details