छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः तीन साल से लगातार अनुपस्थित शिक्षिका, नाराज पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला - डोंगरीपारा सातबहना प्राईमरी स्कूल धमतरी

प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के गैर जिम्मेदाराना हरकत से परेशान होकर पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. साथ ही स्कूल के बाहर शिक्षिका का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया.

तीन साल से लगातार अनुपस्थित शिक्षिका, नाराज पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला

By

Published : Aug 16, 2019, 6:40 PM IST

धमतरीःनगरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले डोंगरीपारा सातबहना गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के गैर-जिम्मेदाराना हरकत से परेशान होकर पालको ने स्कूल में ताला जड़ दिया. साथ ही स्कूल के बाहर शिक्षिका का विरोध करते हुए प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद भी शिक्षा अधिकारी की ओर से कार्रवाई नहीं होने से उनमें काफी नाराजगी भी है. पालकों ने शिक्षिका पर कार्रवाई करते हुए उसे हटाने और उसके जगह दूसरा शिक्षक नियुक्त करने की मांग की है.

शिक्षिका तीन साल से लगातार अनुपस्थित
पालकों की शिकायत है कि शिक्षिका वेद कुमारी की नियुक्ति तीन साल पहले डोंगरीपारा सातबहना स्कूल में हुई थी. लेकिन शिक्षिका तीन सालों में दो-तीन बार ही स्कूल आई. इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर हुआ है. पालकों ने बताया कि शिक्षिका की गैर-जिम्मेदारी के कारण पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को एक से सौ तक की गिनती भी नहीं आती है. बच्चों का भविष्य अंधकार में देख पालकों ने कई बार शिक्षिका की शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से भी की, लेकिन शिक्षिका पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज पालकों ने स्कूल में ताला लगा दिया.

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पहुंचे स्कूल
नाराज पालकों द्वारा स्कूल पर ताला लगाने की सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पालकों की शिकायत पर ध्यान देते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि अब शिक्षिका वेद कुमारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही स्कूल में जल्द से जल्द दूसरा शिक्षक नियुक्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details