छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाघ के होने से धमतरी के पोटियाडीह गांव में दहशत! - potiyadih news update

बीती रात पोटियाडीह गांव में एक बछड़े की लाश मिली. लाश जिस हालत में मिली उसे देख कर साफ था कि किसी जानवर ने उसका शिकार किया है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि, किस जानवर ने इसका शिकार किया.

panic spread in potiadih village of dhamtari due to tiger
बाघ होने की खबर से दहशत में लोग

By

Published : Jan 21, 2020, 11:38 PM IST

धमतरी: जिले से लगे गांव पोटियाडीह में बाघ के होने की खबर से लोगों में दहशत है. बीती रात गांव में एक बछड़े की लाश मिली. लाश जिस हालत में मिली उसे देख कर साफ था कि किसी जानवर ने उसका शिकार किया है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि शिकारी जानवर बाघ ही हैं.

धमतरी के पोटियाडीह गांव में दहशत

सूचना पर वनविभाग की टीम पहुंची और जांच में जुट गई. आसपास बाघ के पंजे के निशान पाए गए, लेकिन वो बाघ के नहीं बल्कि किसी छोटे जंगली जानवर के हैं. जिस किसान के बछड़े की मौत हुई उसके मुताबिक, 'इस शिकारी जानवर ने इससे पहले भी कई जानवरों को अपना शिकार बनाया है. रात में बछड़े की चिल्लाने की आवाज सुनने के बावजूद डर की वजह से वह बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाए.'

इधर वन विभाग ने अनुमान लगाया है कि ये जानवर तेंदुआ या लकड़बग्घा हो सकता है, जो शिकार की तलाश में जंगल से गांव की तरफ आ गया है. एहतियातन गांव में मुनादी करा कर लोगों को सावधान रहने कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details