धमतरी: जिले से लगे गांव पोटियाडीह में बाघ के होने की खबर से लोगों में दहशत है. बीती रात गांव में एक बछड़े की लाश मिली. लाश जिस हालत में मिली उसे देख कर साफ था कि किसी जानवर ने उसका शिकार किया है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि शिकारी जानवर बाघ ही हैं.
बाघ के होने से धमतरी के पोटियाडीह गांव में दहशत!
बीती रात पोटियाडीह गांव में एक बछड़े की लाश मिली. लाश जिस हालत में मिली उसे देख कर साफ था कि किसी जानवर ने उसका शिकार किया है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि, किस जानवर ने इसका शिकार किया.
सूचना पर वनविभाग की टीम पहुंची और जांच में जुट गई. आसपास बाघ के पंजे के निशान पाए गए, लेकिन वो बाघ के नहीं बल्कि किसी छोटे जंगली जानवर के हैं. जिस किसान के बछड़े की मौत हुई उसके मुताबिक, 'इस शिकारी जानवर ने इससे पहले भी कई जानवरों को अपना शिकार बनाया है. रात में बछड़े की चिल्लाने की आवाज सुनने के बावजूद डर की वजह से वह बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाए.'
इधर वन विभाग ने अनुमान लगाया है कि ये जानवर तेंदुआ या लकड़बग्घा हो सकता है, जो शिकार की तलाश में जंगल से गांव की तरफ आ गया है. एहतियातन गांव में मुनादी करा कर लोगों को सावधान रहने कहा गया है.