छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान तिहार: धमतरी में धान खरीदी शुरू, इतने किसानों को जारी हुआ टोकन - Dhamtari News

धमतरी जिले में मंगलवार से धान खरीदी की शुरुआत हुई. धान खरीदी केंद्रों में पूजा-पाठ करने के बाद खरीदी शुरू की गई.

Paddy Procurement Center of Dhamtari
धमतरी में धान खरीदी शुरू

By

Published : Dec 1, 2020, 5:16 PM IST

धमतरी:जिले में मंगलवार से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई. तराजू-बाट और धान की पूजा के बाद धान खरीदी शुरू की गई. जिले में 89 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार यहां 1 लाख 11 हजार किसानों ने 1 लाख 19 हजार हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया है. लिहाजा धान खरीदी केंद्रों पर सुबह से ही टोकन पा चुके किसान धान बेचने के लिए पहुंच गए थे.

पढ़ें:कुम्हारी पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूजा करके की धान खरीदी केंद्र की शुरुआत

दरअसल इस साल नवंबर के शुरुआत में ही किसानों ने कटाई मिंजाई कर लिया था. ऐसे में किसानों को धान खरीदी केन्द्र खुलने का बेसब्री से इंतजार था. जिले के 89 केंद्रों में धान खरीदी की जा रही है. इसके लिए पहले चरण में लगभग 4900 किसानों को विभिन्न सेंटरों के माध्यम से टोकन वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में अव्यवस्थाओं के बीच धान खरीदी, किसान कर रहे शिकायत

41 लाख क्विंटल खरीदी का लक्ष्य

जिले में इस साल धान खरीदी का लक्ष्य 41 लाख क्विंटल रखा गया है. इस बार धान खरीदी में करीब 80 प्रतिशत छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता के आधार पर पहले टोकन दिया गया है. उसके बाद बड़े किसानों को टोकन दिया गया है. 5 एकड़ से कम रकबा वाले किसानों के धान पहले खरीदे जाएंगे. इसके बाद ही बड़े किसानों से धान खरीदी की जाएगी. फिलहाल किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है. जिले में 31 जनवरी तक किसानों का धान खरीदा जाएगा. वहीं मौसम को देखते हुए जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था की गई है. बहरहाल धान खरीदी को लेकर किसान काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details