धमतरी:जिले में मंगलवार से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई. तराजू-बाट और धान की पूजा के बाद धान खरीदी शुरू की गई. जिले में 89 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार यहां 1 लाख 11 हजार किसानों ने 1 लाख 19 हजार हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया है. लिहाजा धान खरीदी केंद्रों पर सुबह से ही टोकन पा चुके किसान धान बेचने के लिए पहुंच गए थे.
पढ़ें:कुम्हारी पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूजा करके की धान खरीदी केंद्र की शुरुआत
दरअसल इस साल नवंबर के शुरुआत में ही किसानों ने कटाई मिंजाई कर लिया था. ऐसे में किसानों को धान खरीदी केन्द्र खुलने का बेसब्री से इंतजार था. जिले के 89 केंद्रों में धान खरीदी की जा रही है. इसके लिए पहले चरण में लगभग 4900 किसानों को विभिन्न सेंटरों के माध्यम से टोकन वितरण किया गया.