छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Paddy Tractor Trolley Accident in Dhamtari: धान लोड ट्रैक्टर-ट्राली पुल से नीचे गिरा, सबकुछ हो गया बर्बाद - धमतरी में धान लोड ट्रैक्टर-ट्राली पुल से नीचे गिरी

Paddy Tractor Trolley Accident in Dhamtari: धमतरी के कसावही गांव के पास पुल से नीचे धान लोड ट्रैक्टर-ट्राली गिर गया. ट्राली में करीब 130 बोरा धान भरा हुआ था. जिसमें से 40 कट्टा बोरा धान भीग गया. कुछ धान पानी में बह गया.

dhamtari
धान लोड ट्रैक्टर-ट्राली हादसा

By

Published : Jan 21, 2022, 7:36 PM IST

धमतरी:धान लोड ट्रैक्टर-ट्राली (Paddy Load Tractor Trolley) अंनियत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया. ट्राली में करीब 130 बोरा धान भरा हुआ था. पुल में पानी का बहाव था, जिसके कारण धान भीग गया और कुछ धान पानी में बह गया. पूरा मामला धमतरी जिले के कसावही गांव का है. बताया जा रहा है कि किसान धान बेचने के लिए सोसायटी ले जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें:निया शर्मा ने टुरी आइस्क्रीम खाकर...गाने पर मचाया धमाल, लाखों लोगों ने लाइक किया Video

भारी मात्रा में धान हो गया बर्बाद

ट्रैक्टर सवार ने बताया कि धान लोड ट्राली की वजह से पुल धंसने लगा. जैसे-तैसे कर पुल को क्रॉस करने वाला था. वैसे ही ट्रैक्टर पुल के नीचे गिर गया और 130 बोरा में से लगभग 40 कट्टा बोरा धान भीग गया. कुछ धान पानी में बह गया. जिसके बाद जितने धान के बोरे थे, उन सभी बोरे को तत्काल आसपास के लोगों का सहयोग लेकर बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर में जितने भी लोग सवार थे, उन सभी ने कूद कर अपनी जान बचाई.

लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी, प्रशासन का ध्यान नहीं

वहीं, गांव के सरपंच पति और ग्रामीणों ने बताया कि पुल पर हैवी वाहनों के यातायात से पुल की हालत खराब हो गई. इस पुल से भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है. जिसके कारण पुल टूट गया. पुल से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में पानी सड़कों पर बहने लगती है. कसावही के ग्रामीणों को गांव से बाहर जाने का रास्ता पूरा ठप हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को इस समस्या को लेकर अवगत करवा चुके है. बावजूद इसके प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details