छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के अर्जुनी में डायरिया का कहर, 24 लोगों की हालत गंभीर

जिले का अर्जुनी गांव डायरिया की चपेट में है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया है.

Outbreak of diarrhea in Arjuni village of dhamtari
डायरिया का प्रकोप

By

Published : Jan 18, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 4:20 PM IST

धमतरी : जिले के अर्जुनी गांव में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. करीब 24 से ज्यादा लोग उल्टी दस्त की चपेट में हैं. अधिकांश मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य अमले ने गांव में कैंप लगाकर घर-घर दवाई का वितरण कर रही है.

धमतरी के अर्जुनी में डायरिया का कहर

इधर स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 'पानी की वजह से गांव में डायरिया फैला है. फिलहाल हालात काबू में है'.

गंदा पानी पी रहे थे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि गांव के शीतलापारा में पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछी है. पाइपलाइन में काफी दिनों से लीकेज था जिसकी वजह से यहां वार्डवासी दूषित पानी का इस्तेमाल पीने के लिए कर रहे थे. दूषित पानी के चलते पहले एक-दो लोग बीमार पड़े इसके बाद हर दूसरे घर से डायरिया की शिकायत सामने आने लगी.

पढ़ें :'मौत' से लड़कर बचाई थी मासूमों की जान, भामेश्वरी को पीएम देंगे वीरता का इनाम

जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज

मरीज कुछ ही घंटों में बीमारी से पस्त पड़ रहे थे. मामले के गंभीर होने पर स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. फिलहाल जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य महकमा हालात काबू में होने के दावा कर रहा है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details