छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिंध शक्ति महिला संगठन का अनोखा कार्यक्रम: दादी मां की पिकनिक में 250 बुर्जुग महिलाओं के लिए रखा गया कार्यक्रम

धमतरी में सिंध शक्ति महिला संगठन का आनोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दादी मां की पिकनिक में 250 बुर्जुग महिलाओं के लिए कार्यक्रम रखा गया था.

grandma picnic
दादी मां की पिकनिक

By

Published : May 1, 2022, 8:56 AM IST

Updated : May 1, 2022, 11:34 AM IST

धमतरी:धमतरी जिले में शनिवार देर शाम मकई गार्डन में सिंध शक्ति महिला संगठन द्वारा एक अनोखा ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें ढाई सौ से ज्यादा बुर्जुग महिलाओं के लिए दादी मां की पिकनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके तहत विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल बुर्जुग के लिए रखा गया था. इन बुर्जुग महिलाओं के लिए केक काटकर जन्मदिन भी मनाया.

दादी मां की पिकनिक

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में एक मई को बोरे बासी खाकर मनेगा मजदूर दिवस, जानिए क्यों है खास ये व्यंजन ?

बुर्जुग महिलाओं के चेहरे पर दिखा मुस्कान:सिंध शक्ति महिला संगठन से जुड़े सदस्यों ने बताया कि बुर्जुग महिलाओं का जीवन घर पर ही रहकर समय बीतता है. कोरोना काल के दौरान पिछले 2 सालों से सभी अपने घरों पर थे. एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे थे. इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही उन्हें एक-दूसरे से मिलकर काफी खुशी मिलेगी. बुर्जुग महिलाओं के लिए कभी किसी प्रकार का मनोरंजन से भरा कार्यक्रम नहीं होता है. इस आयोजन में दादी, नानी, और सास ये सभी बुर्जुग को आमंत्रित किया गया था. लगभग ढाई सौ बुर्जुग महिलाओं ने इस कार्यक्रम में शामिल हुई. उनके चेहरे की मुस्कान देखने को मिल रही थी.

केक काटकर मनाया गया बुर्जुगों का जन्मदिन:आयोजनकर्ताओं ने बताया कि अपने घर के बुर्जुग को एक दिन जरूर समय देना चाहिए, उन्हें हंसाना चाहिए, उन्हें जीवन जीने के लिए एक प्रेरणा उनके मन में लानी चाहिए. बताया गया कि वृद्ध काल में एक मात्र सहारा उनको जीने के लिए हौसला देना और उनको खुश थी प्रदान करना होता है. उनका जन्मदिन कब आता है, उन्हें खुद को पता नहीं होता. इसलिए शनिवार को ढाई सौ बुर्जुंग महिलाओं के हाथों 50 केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया गया.

इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल का भी आयोजन था, जिसमें बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे आयोजन का भरपूर आनंद उठाया और जमकर नाचते गाते भी नजर आए. निश्चित ही इस प्रकार के आयोजन से वयोवृद्ध महिलाओं को अपनो की खुशी का अहसास जरूर हुआ है. उन्हें अपनी बचपन की यादें जरूर आई होगी.

Last Updated : May 1, 2022, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details