छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल - dhamtari road accident

धमतरी में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं आरोपी चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी चालक की खोजबीन में जुटी है.

One person died in a road accident at dhamtari
सड़क हादसे में मौत

By

Published : May 20, 2020, 11:22 PM IST

धमतरी: जिले के कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाटागांव के पास हुए एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई है. वहीं दूसरा व्यक्ति घायल है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल की तस्वीर

रायपुर से धमतरी की ओर आ रही मेटाडोर और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार युवक अश्वनी सिन्हा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायल खोमन ध्रुव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अश्वनी सिन्हा और खोमन ध्रुव दोनों बाइक से कुरूद की तरफ से अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान रायपुर की तरह से आ रही मेटाडोर से उनकी बाइक टकरा गई.

पढ़ें : कोरबा: मजदूरों से भरी बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, कई घायल

ये सड़क हादसा भाठागांव के पास नेशनल हाइवे पर हुआ. मेटाडोर का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया है. बताया जा रहा है हादसे के वक्त मेटाडोर तेज रफ्तार थी. पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

लॉकडाउन के बीच भी सड़क हदसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. खाली सड़कों पर भी लोगों ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे हैं. 19 मई को ही कटघोरा बायपास रोड में मिनी बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बस सवार 14 प्रवासी मजदूरों को चोटें आई थीं. ये मजदूर महाराष्ट्र के पुणे से झारखंड के गढ़वा जा रहे थे. इसी दौरान कटघोरा बायपास रोड में यह हादसा हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details