छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद - धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़

गरियाबंद और धमतरी बॉर्डर पर रविवार देर रात हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया. CRPF और DRG की इस कार्रवाई में मौके से कई सामान बरामद किए गए हैं.

dhamtari naxal encounter
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

By

Published : Aug 31, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 9:28 AM IST

धमतरी:गरियाबंद और धमतरी बॉर्डर पर रविवार देर रात हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया. जवानों ने नक्सली के शव के साथ SLR बंदूक भी बरामद किया है. मौके से नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान भी जब्त किए गए हैं. मारे गए नक्सली का नाम रवि सन्नू बताया जा रहा है, जो दंतेवाड़ा जिले का रहने वाला है और गोबरा एलओएस का सक्रिय सदस्य था.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

पुलिस के मुताबिक गरियाबंद-धमतरी बॉर्डर पर घोरागांव के जंगलों में 7-8 से ज्यादा नक्सली होने की सूचना मिली थी. इस पर CRPF और DRG के जवानों को मौके पर रवाना किया गया था. जब जवान रात 10:30 बजे के आसपास सीतानदी पार कर जंगल पहुंचे, तो उनके घुसते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की.

नक्सली सामान बरामद

शव के साथ कई सामान बरामद

करीब 1 घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलती रही. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. जब रात 11:30 बजे एनकाउंटर खत्म हुआ, तो रात होने के कारण जवान वहीं रूके और फिर सुबह इलाके में सर्चिंग की. इस दौरान मुठभेड़ में मारे गए नक्सली रवि कुमार के पास से पुलिस ने एक बन्दूक, एसएलआर मैगजीन, जिंदा कारतूस, विस्फोटक समान-डेटोनेटर, बैटरी, पुस्तकें, इलेक्ट्रॉनिक वायर सहित दैनिक उपयोग का सामान बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है.

इस ऑपरेशन को DRG के 12 जवानों ने अंजाम दिया. बहुत ही कम समय में घोरागांव में नक्सलियों की होने की सूचना पर तत्काल इस टीम ने तैयारी कर ली और घटनास्थल पहुंची. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सफलता हासिल किया. जवानों के डर से नक्सली भाग खड़े हुए.

चुनौतीपूर्ण था नक्सलियों तक पहुंचना

इस ऑपरेशन को अंजाम देना आसान नहीं था, क्योंकि यह घटनास्थल जिले की सरहदी सीमा है और अगर टीम सड़क रास्तों से जाती तो नक्सलियों को इसकी भनक लग सकती थी. लिहाजा डीआरजी के जवानों ने दुर्गम स्थानों को चुना. यहां तक पहुंचने के लिए टीम को सोंढूर नदी पार करना पड़ा, जो कि इन दिनों उफान पर है. इसके अलावा छोटे-छोटे नालों और पहाड़ों को भी पार करना पड़ा. कुल मिलाकर ये मिशन जवानों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा.

पढ़ें- बीजापुर: शहीद ASI नागैया कोरसा को कुटरू में दी गई सलामी, नक्सलियों ने अपहरण कर की थी हत्या

बताया जा रहा है कि मारा गया नक्सली रवि कुमार, नक्सली कमांडर सत्यम गावड़े के संपर्क में था. कमांडर सत्यम गावड़े नक्सल प्रभावित इलाके में लंबे समय से सक्रिय है. वह दक्षिण बस्तर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक रवि कुमार कई वारदातों में शामिल रहा है और फिलहाल उस पर कितना इनाम है पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details