छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: एक युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, कसपुर गांव सील - कोविड 19 अपडेट

धमतरी में शनिवार को एक कमार जनजाति का युवक कोरोना संक्रिमत पाया गया है, जिसके बाद कमार परिवार में दहशत का माहौल है. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद कसपुर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

one-person-found-corona-positive-in-dhamtari
कसपुर गांव एक युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 18, 2020, 9:52 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस का संकट अब विशेष सरंक्षित जनजाति यानि कमार परिवारों तक भी पहुंच गया है. धमतरी में शनिवार को एक कमार जनजाति का युवक कोरोना संक्रिमत पाया गया है, जिसके बाद कमार परिवारों में दहशत का माहौल है.

धमतरी में कोरोना का बढ़ता ग्राफ

बताया जा रहा है कसपुर का रहने वाला युवक बोरवेल का काम करता था. हाल ही में वह बेंगलुरु से वापस अपने घर लौटा था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेट किया था. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर एम्स रायपुर भेजा गया था. अब युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना की पुष्टि होने के बाद एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने कसपुर गांव को सील कर दिया है. वहीं युवक की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

कमार परिवार पर पड़ी कोरोना की काली परछाई
बता दें कि कमार परिवार जंगलों में निवास करते हैं. उनके अपने नियम होते हैं. जब परिवार के कोई भी सदस्य बीमार पड़ते हैं, तो खुद आइसोलेट हो जाते हैं. परिवार से दूरी बना लेते हैं, ताकि बीमारी का प्रभाव दूसरों पर न पड़े. शायद यही वजह है कि कोरोना की काली छाया से अब तक कमार परिवार दूर थे, लेकिन अब कोरोना केस मिलने से इन परिवारों में दहशत का माहौल है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1,564 सक्रिय केस
गौरतलब है कि जिले के कसपुर गांव में ही अब तक कोरोना के 4 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. ये सभी अन्य राज्यों से काम कर घर लौटे थे. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना की बात करें, तो शनिवार को 243 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 146 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब तक 5,246 पहुंच गई है, इसमें से 1,564 सक्रिय मामले हैं. जबकि 3,658 लोग अब तक डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details