धमतरी: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां बीते तीन दिनों के अंदर कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. वहीं सोमवार को एक बार फिर जिले के वनांचल इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इस बार 76 वर्षीय बुजुर्ग इसकी चपेट में आया है. वहीं 24 घंटे के अंदर जिले में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक नगरी से पांच किमी दूर स्थित मोदे गांव में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का परिवार 28 जून को कोंडागांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था. इनमें परिवार के 11 सदस्य शामिल थे. शादी में शामिल होने के बाद 1 जुलाई को परिवार के 7 सदस्य वापस मोदे गांव लौट आए, लेकिन 4 अन्य सदस्य धमतरी स्थित अपने घर चले गए. वहीं दूसरे जिले से लौटने की वजह से यानी कोंडागांव से लौटने की वजह से सभी सदस्यों को 2 जुलाई से 15 जुलाई तक होम आइसोलेशन में रखा गया है.
पूरा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित
वहीं 8 जुलाई को सभी का सैम्पल लिया गया था, जिसमें बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि बाकी 6 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है. बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते ही पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं अब परिवार के अन्य सदस्यों से संपर्क की जानकारी ली जा रही है. जबकि कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.