छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घायल हिरण पंहुचा गांव, ग्रामीणों ने किया प्राथमिक इलाज - Dhamtari Forest Department

धमतरी के सिहावा इलाके के ग्राम रतावा में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को एक हिरण घायल अवस्था में मिला.जिसका ग्रामीण ने प्राथमिक इलाज कर वन विभाग को सौंप दिया.

injured-deer-found-in-dhamtari
घायल हिरण का ग्रामीणों ने किया इलाज

By

Published : Apr 16, 2020, 9:31 PM IST

धमतरी: सिहावा इलाके के ग्राम रतावा में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को एक हिरण घायल अवस्था में मिला.बताया जा रहा है कि ये हिरण बस्ती के करीब दर्द से तड़प रहा था, जिसे देखते ग्रामीणों ने वन्यजीव प्रेमी की सहायता से जिसका प्राथमिक इलाज किया और फिर हिरण को वन विभाग को सौंप दिया है.

घायल हिरण

फिलहाल ये कयास लगाया जा रहा है कि, या तो जंगली जानवर ने हिरण को घायल किया है या शिकारियों ने इसपर हमला किया होगा. गौरतलब है कि ग्राम रतावा में पिछले कुछ दिनों से इलाके में खुंखार तेंदुए को देखा गया है और उसने गांव के 6 वर्षीय बच्चे पर हमला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details