छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : पानी में डूबने से एक साल के बच्चे की मौत, घर के बाहर खेल रहा था बच्चा

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बारिश के कारण कई लोगों के घर बह गए, तो कई लोगों की मौत भी हो गई. गुरुवार को धमतरी में एक बच्चे की मौत पानी में डूबने से हो गई.

one children died due to heavy rain in dhamtari
बच्चे की मौत

By

Published : Aug 21, 2020, 10:51 AM IST

धमतरी : जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण एक बच्चे की मौैत पानी में डूबने से हो गई. तेज बारिश के कारण छोटे पुल-पुलिया उफान पर हैं. इस कारण मगरलोड थाना अंतर्गत ग्राम मोहदी में बारिश होने के बाद जंगल से आ रहे पानी के बहाव में एक साल का बच्चा बह गया.

बता दें कि यह घटना गुरुवार शाम की है, जहां मोहंदी गांव के कमारपारा में एक बच्चा नाले के पानी में बह गया. आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बच्चा बहकर 200 मीटर दूर चला गया. पानी में डूबने के कारण बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम उमेन्द्र कमार है, जिसकी उम्र महज 1 साल थी.

पढ़ें : ग्राउंड रिपोर्ट: सुकमा में जलमग्न हुआ नेशनल हाई-वे, शहर में भी बाढ़ ने मचाई तबाही

दम घुटने से बच्चे की मौत

बच्चे की मौत की सूचना पुलिस को दे दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम पंचायत मोहदी के कमार पारा का है. घटना वाले दिन उमेन्द्र कमार के पिता बाजार गए हुए थे. मां घर के काम में व्यस्त थी. तभी बच्चा खेलते-खेलते पानी-पानी में बह गया और डूबने से बच्चे की मौत हो गई. बता दें कई जिलों में बीते सात से आठ दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. सुकमा में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जल स्तर बढ़ गया है. वहीं जिला प्रशासन की टीम बाढ़ वाले इलाकों में लगातार दौरा कर रही है. साथ ही लोगों को सुरक्षित रहने की अपील भी कर रही है.

इन जिलों में अलर्ट

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट है. मौसम विभाग ने गुरुवार को 24 और 48 घंटे के लिए कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था. नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव, राजनांदगांव, बालोद और गरियाबंद जिलों में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में रेड अलर्ट जारी है. सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिले में 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details