छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईपीएल के दौरान धमतरी में ऑनलाइन सट्टेबाजी, 1 आरोपी गिरफ्तार - धमतरी में आईपीएल सट्टा

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस ने 35 हजार रुपए, सट्टा पट्टी और एक मोबाइल जब्त किया है.

one-accused-arrested-for-running-online-betting-in-ipl
आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 3:52 PM IST

धमतरी: आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने के आरोप में एक डेली नीड्स दुकान संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन में भले ही सभी कारोबार प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन लोग सट्टा खेलने और सट्टा खिलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. आईपीएल में जमकर सट्टेबाजी हो रही है. पुलिस ने पहले भी कई जिलों में कार्रवाई की है. आरोपी के पास से पुलिस ने 35 हजार रुपए नगद, सट्टा पट्टी और एक मोबाइल जब्त किया है.

ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार

पुलिस ने बताया कि आरोपी अविनाश भोजवानी डेली नीड्स की आड़ में आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाता था. राजस्थान राॅयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हो रहे मैच पर सट्टा खिला रहा था. इसी दौरान कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है.

रायगढ़ में करोड़ों का क्रिकेट सट्टा पकड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल के जरिए चल रहा कारोबार

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि आईपीएल मैच के दौरान मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी भी मोबाइल के जरिए ही कारोबार को ऑपरेट कर रहा था.

छत्तीसगढ़ पुलिस की सट्टेबाजी पर है नजर

छत्तीसगढ़ में पुलिस लगातार सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कई जिलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को भी अंजाम दिया है. 19 अप्रैल को रायगढ़ में सटोरियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों से 1 करोड़ 35 लाख की सट्टा-पट्टी और 4 लाख रुपए की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के साथ 35 हजार नगद जब्त किया है.

  • 13 मार्च को पुलिस ने रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सटोरिए बांग्लादेश लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मैच में सट्टा खिला रहे थे.
  • 12 मार्च को भी लाइव मैच में सट्टा खिला रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों में सट्टा लगाया जा रहा था.
Last Updated : Apr 23, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details