छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ : कुपोषण मुक्ति के लिए बढ़े कदम, कलेक्टर समेत कई अफसर दान करेंगे एक दिन की सैलरी - rajat bansal

छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकारी अधिकारी अपने एक दिन का वेतन दान करेंगे.

कुपोषण मुक्ति के लिए बढ़े कदम

By

Published : Sep 21, 2019, 4:42 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 7:22 PM IST

धमतरी : छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है. वहीं इस प्रयास को सफल बनाने के लिए धमतरी के कलेक्टर सहित कई अधिकारी जुट गए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ से कुपोषण को खत्म करने के लिए अपने एक दिन का वेतन दान करेंगे ताकि कुपोषण को खत्म किया जा सके.

छत्तीसगढ़ : कुपोषण मुक्ति के लिए बढ़े कदम, कलेक्टर समेत कई अफसर दान करेंगे एक दिन की सैलरी

दरअसल, कुपोषण मिटाने के लिए अब जिले के अफसर निजी तौर पर सरकार के साथ आ गए हैं. अब कलेक्टर सहित अलग-अलग स्वयंसेवी संस्थान, राइस मिलर्स, उद्योगपति, विभिन्न क्षेत्र के व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों की जनभागीदारी सुनिश्चित भी की जा रही है ताकि कुपोषण को छत्तीसगढ़ से जड़ से मिटाया जा सके.

पढ़ें : दंतेवाड़ा उपचुनावः छावनी में तब्दील दंतेवाड़ा, कड़ी सुरक्षा के बीच पड़ेंगे वोट

बता दें कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के लिए साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी विभागों के प्रमुख अपने एक दिन का वेतन दान करेंगे. ये फैसला कहीं न कहीं कुपोषण को खत्म करने के लिए एक नेक और सराहनीय पहल है.

Last Updated : Sep 21, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details