धमतरी:Dhamtari Master Plan धमतरी मास्टर प्लान 2031 के प्रकाशन के संबंध में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग को आपत्ति और सुझाव से संबंधित 201 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसकी सुनवाई बुधवार को नगर निगम के सभाहाल में कलेक्टर पीएस एल्मा की मौजूदगी में की गई. जहां कई आवेदक संतुष्ट हुए तो कई लोग असंतुष्ट भी रहे.
धमतरी मास्टर प्लान के लिए चर्चा कुछ आवेदक मौजूद भी नहीं रहे:जानकारी के अनुसार धमतरी विकास योजना पुर्नविलोकन 2031 के प्रकाशन के संबंध में प्राप्त आपत्ति, सुझावों की सूची में 201 आवेदन शामिल हैं. जिसमें 181 आवेदन निजी जमीनों को लेकर है. कुछ आवेदन में जनहित को लेकर भू उपयोग के बारे में सुझाव दिये गये हैं. हालांकि सुनवाई के दौरान कुछ आवेदक मौजूद भी नहीं रहे. जबकि सभी आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से नोटिस के माध्यम से सूचना दी गई थी.
कलेक्टर ने आवेदकों से चर्चा की:प्राप्त आवेदनों में कहा गया था कि एनएच और प्रमुख मार्गो से लगी भूमि को 100 मीटर तक मिश्रित भू उपयोग में लिया जाये. पूर्व से नियमित वाणिज्यिक उपयोग वाले भवन को व्यवसायिक किया जाये. जैसे गोल बाजार मार्केट, बालक चौक स्थित निर्माणाधीन शॉपिंग काम्पलेक्स, एमबी ट्रेंड सेंटर, पुराना बस स्टैंड, सिहावा रोड, रत्नाबांधा रोड, रूद्री रोड, भखारा रोड में 100 मीटर गहराई तक भू-खंडों का उपयोग व्यवसायिक किया जाए. नजूल पट्टा एवं फ्री होल्ड भूमि का उपयोग भू आबंटन अनुसार किया जाये. एक आवेदक ने आवेदन दिया था कि 1500 वर्ग मीटर तक की जमीन को बिना लेआउट किये परिवर्तित किये जाने का प्रावधान किया जाये. इसी तरह बहुत से आवेदन प्राप्त हुए थे.
यह भी पढ़ें: रायपुर से धमतरी तक सड़क का काम जारी, युद्ध स्तर पर बन रहा है फोरलेन
"औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्लान बनाया गया है":कलेक्टर ने बताया कि "मास्टर प्लान 2031 के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें आवेदकों से मौखिक और दस्तावेज के साथ आमंत्रित किया गया. आने वाले भविष्य में धमतरी में बेहतर मास्टर प्लान के लिए औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्लान बनाया गया है."