धमतरी:कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.विदेशों और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग विशेष निगरानी में रख रहा है. अब तक इनकी संख्या 18 तक पहुंच चुकी है.
धमतरी में विदेशों से आने वाले संदिग्धों की संख्या बढ़ी,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - corona virus update news
धमतरी में विदेशों और दूसरे राज्यों से आने वाले संदिग्धों पर खास नजर रखी जा रही है. अब तक 18 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
विदेशों से आने वाले संदिग्धों की संख्या बढ़ी,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
इनमें से एक यात्री सिंगापुर की यात्रा कर लौटा है, जिसे अगले 14 दिनों तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा जा रहा है.जिले में अब तक 600 से ज्यादा लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, ये सभी लोग छत्तीसगढ़ के बाहर से आए है. खास बात ये है कि ये सभी खुद ही अपनी जांच कराने के लिए सामने आए हैं.
बता दें कि रायपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रदेश में धारा 144 लागू करने के साथ लॉक डॉउन किया गया है.