धमतरी : छात्र महापंचायत में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और कॉलेज के स्टूडेंट उपस्थित थे. वहीं मंच के माध्यम से उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया. छात्र छात्राओं ने पढ़ाई के साथ साथ छात्र जीवन में होने वाली समस्याओं संबंधी सवाल भी पूछे. इस दौरान मंच में मौजूद अतिथियों ने सवालों का बखूबी जवाब दिया. एनएसयूआई के इस छात्र महापंचायत में सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में जानकारी दी गई. छात्र-छात्राओं से मिलकर उनकी मूलभूत समस्याओं को जाना गया.उसके निराकरण के लिए आवश्यक पहल करने की बात कही गई.
शासन की योजनाओं को बताना था लक्ष्य :एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने बताया कि ''छात्र महापंचायत का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं को बताना है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के लिए लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. इसके लिए एनएसयूआई एक माध्यम बनकर विद्यार्थियों तक इस योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है. आज के कार्यक्रम में बच्चों ने प्रवेश परीक्षा और परिणाम संबंधी समस्याएं रखी है. जिसके निराकरण के लिए शासन को आवेदन लिखा जाएगा.''