छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पदभार संभालते ही एक्शन मोड में कलेक्टर रजत बंसल, भू-माफियाओं को जारी किया नोटिस

धमतरी: जिले में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. अवैध प्लाटिंग के कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. शहर सहित आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में अवैध प्लाटिंग को चिंन्हित कर नोटिस जारी कर एक सप्ताह की मौहलत दी है जिसके बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 19, 2019, 12:58 PM IST

जिला सहित आस-पास के कई ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग का कारोबार भू-माफियाओं द्वारा फलफूल रहा है. कृषि भूमि और गैर आवासीय भूमि में शासन के नियमों को दरकिनार कर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है. सालों से चल रहे इस अवैध कारोबार पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. आलम ये है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के आस-पास भी गैर आवासीय जमीन में अवैध प्लाटिंग करने से भू-माफिया पीछे नहीं हट रहे है.

वीडियो


कलेक्टर रजत बंसल की पदभार सम्भालने के बाद से ही इन अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद जांच टीम गठीत कर अवैध प्लाटिंग को चिंहाकन किया गया है. जिला प्रशासन की मानें तो तकरीबन 22 जगहों पर अवैध प्लाटिंग हुई है जिनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मामले को टालने की हो रही कोशिश
वहीं इस मामले में शहर के नागरिकों का कहना है कि यह कार्रवाई पहले ही हो जानी चाहिए थी, लेकिन प्रशासन ने उस वक्त इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उनकी कहना है कि अभी भी भू-माफियाओं पर सीधी कार्रवाई करने के बजाए मामला टालने के लिए एक हफ्ते का समय दिया जा रहा है. बता दें कि लोगों के मकान बनाने के सपने और जरूरत का फायदा उठाकर भू-माफिया खेतों की जमीन बेच रहे हैं. इनके द्वारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details