धमतरी: जोधापुर वार्ड निवासी नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. नवविवाहिता की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. मामले में नायब तहसीलदार ने न्यायिक जांच के निर्देश दे दिए हैं. वहीं नवविवाहिता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इसके साथ ही पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है.
फांसी के फंदे पर झूली नवविवाहिता, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका - Newlyweds commit suicide
धमतरी में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. जबकि नवविवाहिता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
जानकारी के अनुसार जोधापुर वार्ड निवासी नवविवाहिता की कमरे में फंदे से लटकी हुई लाश मिली. पति राज टंडन ने पुलिस को बताया कि डेढ़ वर्ष पहले उसका विवाह निशा ढीमर के साथ आर्य समाज मंदिर में हुआ था. 14 अगस्त की रात को वह दुकान से वापस लौटा तो किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद वह अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने के लिए चला गया.
जब वह रात 3 बजे वापस लौटा तो देखा पत्नी के गले में फंदा लटका हुआ था और पत्नी पलंग पर बैठी स्थिति में थी. जैसे ही उसने फंदा निकाला निशा लुढ़क गई. जिसकी सूचना थाने में दी गई. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची. जानकारी के अनुसार राज टंडन शराब पीने का आदि था और दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था.
धमतरी एसपी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में नवविवाहिता की मौत की बात सामने आई है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.