धमतरी: जिले के कोतवाली थाने क्षेत्र के दक्षिणमुखी कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने फांसी पर लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की है. परिजनों ने नवविवाहिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के पिता ने अपने दामाद पर हत्या के बाद फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है.
नवविवाहिता ने की सुसाइड, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
धमतरी के दक्षिणमुखी कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने फांसी पर लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की है जिसे परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के पिता ने उसके ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
घटना के बाद मृतका वर्षा देवांगन के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वर्षा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तीन साल पहले धमतरी निवासी भागवत देवांगन के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके अलावा उसके साथ आए दिन मारपीट भी किया जाता रहा है.
की जाती थी हीरे की अंगूठी की डिमांड
वर्षा से दहेज के नाम पर कभी हीरे की अंगूठी की डिमांड की जाती थी, तो कभी बाइक की. मामले में जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले में वर्षा के मृतका के पति का कहना है कि उनके बीच सब कुछ सही चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.