छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नगर पंचायत मगरलोड में नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ, नीतू साहू बनीं अध्यक्ष

By

Published : Jan 7, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 9:34 PM IST

मगरलोड नगर पंचायत में नवनिर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली. इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया.

Newly elected councilors take oath in Nagar Panchayat Magarlod
नगर पंचायत मगरलोड में नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

धमतरी :नगर पंचायत मगरलोड में सभी 15 नवनिर्वाचित पार्षदों ने मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी. कांग्रेस की नीतू साहू अध्यक्ष बनीं और उपाध्यक्ष कांग्रेस के भूपेश सिन्हा को बनाया गया.

नगर पंचायत मगरलोड में नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

दरअसल, कांग्रेस ने नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नीतू साहू का नाम आगे रखा, जिसे कांग्रेस के तमाम विजयी पार्षदों ने सहमति दी और विजयी भी बनाया. इसी तरह नगर पंचायत उपाध्यक्ष के लिए भूपेश सिन्हा को निर्वाचित घोषित किया गया. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के बाद नगर में भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर सिंहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव सहित कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

पढ़ें- चुनाव में लापरवाही बरतने पर धमतरी के उपजिला निर्वाचन अधिकारी डीएस ध्रुव हटाए गए

कांग्रेसियों को मिला निर्दलीय का समर्थन

गौरतलब है कि निकाय चुनाव में यहां कांग्रेस को बहुमत मिला है इस बार नगर पंचायत मगरलोड में कांग्रेस के 8 पार्षद चुनाव जीते हैं, जबकि बीजेपी 4 वार्डों तक सीमित रही. निकाय चुनाव में यहां से 3 पार्षद निर्दलीय भी चुनकर आए थे जिन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है.

Last Updated : Jan 7, 2020, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details