धमतरी :नगर पंचायत मगरलोड में सभी 15 नवनिर्वाचित पार्षदों ने मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी. कांग्रेस की नीतू साहू अध्यक्ष बनीं और उपाध्यक्ष कांग्रेस के भूपेश सिन्हा को बनाया गया.
दरअसल, कांग्रेस ने नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नीतू साहू का नाम आगे रखा, जिसे कांग्रेस के तमाम विजयी पार्षदों ने सहमति दी और विजयी भी बनाया. इसी तरह नगर पंचायत उपाध्यक्ष के लिए भूपेश सिन्हा को निर्वाचित घोषित किया गया. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के बाद नगर में भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर सिंहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव सहित कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.