छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में सोई रही मां, डेढ़ महीने की बच्ची ने भूख से तोड़ा दम! - सुंदरगंज वार्ड

धमतरी के सुंदरगंज वार्ड में डेढ़ महीने की बच्ची की मौत हो गई है. लोगों का कहना है कि बच्ची ने भूख की वजह से दम तोड़ा है. क्योंकि बच्ची की मां नशे में धुत होकर पड़ी हुई थी.

newborn-girl-dies-due-to-hunger-in-dhamtari
डेढ़ महीने की बच्ची ने तोड़ा दम

By

Published : Mar 28, 2021, 12:07 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 1:18 AM IST

धमतरी: शहर के सुंदरगंज वार्ड से बेहद दुखद घटना सामने आई है. जिसमें डेढ़ महीने की बच्ची की मौत हो गई है और बाजू में बच्ची की मां शराब के नशे में धुत होकर पड़ी रही. वार्ड में ऐसी चर्चा हो रही है कि बच्ची ने भूख की वजह से दम तोड़ा है.

डेढ़ महीने की बच्ची ने तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि राजवीर कौर नाम की महिला अपनी डेढ़ महीने की बच्ची के साथ रहती है. वह शराब की आदी है और शुक्रवार से ही बहुत ज्यादा शराब पी रही थी. सुबह भी वह शराब पीकर सोई हुई थी. इस दौरान उसकी बच्ची भी बाजू में मां के साथ पड़ी हुई थी. लोगो का कहना है कि बच्ची की मौत भूख की वजह से होने की आशंका है. क्योंकि जब उसे पहली बार देखा गया तो वह मां के करीब ही लिपटी पड़ी थी.

'जिस्मफरोशी' की वजह से पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा !

बच्ची की दब कर मौत होने की भी आशंका

मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना में पुलिस बच्ची के दबने की वजह से मौत की आशंका जता रही है. कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बच्ची की मौत के मामले में आगे जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बच्ची का नामकरण नहीं हुआ था

बताया जा रहा है कि जिस बच्ची की मौत हुई है, उसका अभी नामकरण भी नहीं हुआ था. उस परिवार में महिला अपने पति और दो बच्चो के साथ रहती थी. इस घटना के बाद से सभी स्तब्ध हैं.

Last Updated : Mar 28, 2021, 1:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details