छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के गंगरेल में दिखा नए साल का जश्न - धमतरी न्यू इयर

नए साल के पहले दिन धमतरी के मशहूर पर्यटन स्थल गंगरेल बांध में सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Dhamtari Gangrel
पर्यटन

By

Published : Jan 1, 2021, 8:32 PM IST

धमतरी : गुलाबी ठंड के बीच नए साल का आगाज धमतरी में काफी दिलचस्प हो गया है. कुदरती नजारे का लुत्फ उठाने के लिए गंगरेल बांध में लोगों की भीड़ जुटने लगी है. हर साल की तरह इस साल भी गंगरेल बांध में नए साल का जश्न मनाने वालों की भीड़ उमड़ी रही. यहां दिनभर जश्न का माहौल रहा. वहीं कोरोना वायरस के बीच लोगों ने एतिहात बरतते हुए नए साल का लुत्फ उठाया.

धमतरी के गंगरेल में दिखा नए साल का जश्न
2021 के आगमन को यादगार बनाने के लिए लोगों ने खूब एंजॉय किया. परिवार और अपने दोस्तों के साथ सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली. बांध स्थल में पिकनिक मनाने वालों का तांता लगा रहा. कोई ग्रुप में पकवान खाते नजर आए. तो कोई संगीत की धुन पर नाचते गाते दिखे. इसके अलावा बाहर से आए लोगों ने भी सैर सपाटा का मजा लिया.

पढ़ें : 5 करोड़ बार राम नाम लिख कर ललित ने बनाई अद्भुत पेंटिंग्स


ख़ूबसूरती ने लोगों को किया आकर्षित

गंगरेल में दिखा नए साल का जश्न
धमतरी का गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ की बेहतरीन जगहों में से एक है. चारों ओर पानी ही पानी है. बड़ी संख्या में सैलानी यहां घूमने आते है. हर साल की तरह इस बार भी गंगरेल बांध को संवारा गया है. यहां की खूबसूरत गार्डन, क्रूज, वाटर स्पोर्ट्स ने लोगों को खूब आकर्षित किया. लोगों का कहना है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए यह बेहतरीन जगहों में से एक है. यही वजह है कि यहां प्रदेशभर से लोग घूमने आते हैं.सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामगंगरेल बांध में सैलानियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. वाहनों की पार्किंग के लिए भी इंतजाम किए गए है. गंगरेल बांध के अलावा यहां मॉडमसिल्ली और नरहराधाम भी स्थित है, जो पिकनिक स्पॉट माना जाता है. बहरहाल गंगरेल बांध एक ऐसा पिकनिक स्पॉट के बन गया है जो लोगों को कुदरती नजारों के साथ मिनी गोवा का एहसास दिलाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details