धमतरीःजिले में नये साल के जश्न में हर कोई डूबा हुआ है. इस बीच पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है. जो कि कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक साबित हो सकती है. जिले का गंगरेल बांध नए साल में लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन होता है. हजारों की संख्या में लोग 1 सप्ताह तक यहां आकर नए साल का जश्न (New Year Celebration at Gangerel Dam) मनाते हैं.
धमतरी पर्यटकों ने कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ायी धज्जियां
इस बार भी यहां लोगों की भीड़ कम नहीं है. भारी संख्या में पर्यटक यहां नए साल का जश्न मनाने आए हैं. ईटीवी भारत से दूसरे राज्य और जिले के पर्यटकों ने बातचीत की. अपना अनुभव साझा किया. पर्यटकों ने बताया कि गंगरेल में बोटिंग और रेस्टारेंट के संचालकों ने सारे इंतजाम पुख्ता किये थे. लेकिन कोविड के खतरे पर लापरवाही दिखाई दी. सभी लोग बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टेंसिंग के घूमते फिरते दिखे. न इन्हें कोई रोकने वाला था न टोकने वाला. यहां लोगों ने अपनी लापरवाही खुद कबूली.
यह भी पढ़ेंःधमतरी बिजली विभाग ने काट दिया स्कूल में बिजली का कनेक्शन, अंधेरे में देश का भावी भविष्य