छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: सगी बहनों के सुसाइड केस में नया मोड़, हिरासत में मामा - धमतरी न्यूज

सगी बहनों के आत्महत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जांच के दौरान मिले सुसाइड नोट में बड़ी बहन ने अपने मामा पर रेप का आरोप लगाई है.

New twist in suicide case of sisters in dhamtari
सुसाइड मामले में नया मोड़

By

Published : Mar 14, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 11:15 PM IST

कुरुद/धमतरी: कुरुद थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों के आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस को बड़ी बहन का लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसके अपने मामा पर दुष्कर्म का आरोप लगाई है. मामले में आरोपी मामा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

सुसाइड मामले में मामा पर रेप का आरोप

शुक्रवार रात तालाब किनारे पेड़ पर फंदे से दो बहनों की लाश लटकी हुई मिली थी. बड़ी बहन बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी और छोटी बहन पढ़ाई छोड़ चुकी थी. जानकारी मिलते ही कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था. जिसमें बड़ी बहन ने अपने मामा की काली करतूत लिखी है.

हिरासत में आरोपी मामा

ASP मनीषा ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को आत्महत्या की सूचना मिली थी. जांच में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बड़ी बहन ने लिखा है कि 'उसके मामा ने उसे जबरन गाड़ी में उठाकर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस वजह से वह आत्महत्या कर रही है'.

Last Updated : Mar 14, 2020, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details