धमतरीःगंगरेल में एनडीआरएफ ओडिशा की टीम ने नगर सेना के जवानों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया.टीम ने क्विक रेस्क्यू कर पानी में डूब रहे लोगों को सुरक्षित निकाला और प्राथमिक उपचार किया. वहीं घरेलू और कबाड़ के समानों का इस्तेमाल कर बाढ़ से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया.
NDRF की टीम ने बाढ़ से बचाव की दी ट्रेनिंग - डिजास्टर फोर्स
देश में एनडीआरएफ आपदा प्रबंधन के दौरान तत्काल एक्शन लेने के लिए मशहूर है. एनडीआरएफ के जवान अपनी जान हथेली पर लेकर तुरंत और समझदारी से दूसरों की जान बचाते है. या यू कहें की एनडीआरएफ बेहतर डिजास्टर फोर्स में से एक है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. वहीं गंगरेल में एनडीआरएफ की टीम ने नगर सेना के जवानों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया.
देशभर के कई राज्यों में किया जा रहा है प्रदर्शन
एनडीआरएफ बाढ़ और आपदा से बचने के लिए देशभर में अलग-अलग जगहों पर मॉक ड्रिल कर रही है. मंगलवार को धनजंय कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल किया. टीम ने यहां अलग-अलग प्रदर्शन किया. जिसमें बाढ़ प्रभावित लोगों को बोट के जरिए कैसे सुरक्षित निकालना है. उन्हें किस तरह से प्राथमिक उपचार देना है. इसके अलावा लोकल समानों की मदद से कैसे बाढ़ से बचा सकता है. इन तमाम कोशिशों को प्रदर्शन कर एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को जागरूक करने का काम किया. NDRF टीम ने लोगों को बाढ़ से बचाव की ट्रेनिंग दी.
क्विक रिस्पॉंस का सिखाया गुर
एनडीआरएफ के जवानों ने पहले अपनी तीन अलग-अलग बोट से आपातकालीन सुरक्षा का प्रदर्शन किया. साथ ही जवानों ने लाइफ जैकेट पहनकर माॅक ड्रिल किया. डूबते हुए जवान को बचाने शीघ्र कार्रवाई की. वहीं रेस्क्यू कर पीड़ित को प्राथमिक उपचार कक्ष में ले जाकर उसे होश में लाने का काम तय समय-सीमा के अंदर किया गया. यह सभी करतब NDRF की टीम ने लोगों को मॉक ड्रिल के जरिए दिखाया. जिससे लोग बाढ़ के समय में एक दूसरे की मदद कर जान बचाने का काम कर सकें.