छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NDRF की टीम ने बाढ़ से बचाव की दी ट्रेनिंग - डिजास्टर फोर्स

देश में एनडीआरएफ आपदा प्रबंधन के दौरान तत्काल एक्शन लेने के लिए मशहूर है. एनडीआरएफ के जवान अपनी जान हथेली पर लेकर तुरंत और समझदारी से दूसरों की जान बचाते है. या यू कहें की एनडीआरएफ बेहतर डिजास्टर फोर्स में से एक है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. वहीं गंगरेल में एनडीआरएफ की टीम ने नगर सेना के जवानों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया.

ndrf teams mock drill at gangrel dam
NDRF का मॉक ड्रिल

By

Published : Jan 12, 2021, 7:56 PM IST

धमतरीःगंगरेल में एनडीआरएफ ओडिशा की टीम ने नगर सेना के जवानों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया.टीम ने क्विक रेस्क्यू कर पानी में डूब रहे लोगों को सुरक्षित निकाला और प्राथमिक उपचार किया. वहीं घरेलू और कबाड़ के समानों का इस्तेमाल कर बाढ़ से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया.

NDRF का मॉक ड्रिल
अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया मॉक ड्रिलएनडीआरएफ ने गंगरेल स्थित रविशंकर सागर जलाशय में आपातकालीन आपदा प्रबंधन के अंतर्गत लोगों को कैसे बचाए इसका प्रदर्शन दिखाया. साथ ही उनका उपचार करने सहित आपदा राहत के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में भी बताया. वहीं प्रदर्शन वाॅटर स्पोर्टस जोन में कलेक्टर,एसपी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया.पढ़ें-एनडीआरएफ को अंतरराष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तौर पर जल्द मिलेगी मान्यता

देशभर के कई राज्यों में किया जा रहा है प्रदर्शन
एनडीआरएफ बाढ़ और आपदा से बचने के लिए देशभर में अलग-अलग जगहों पर मॉक ड्रिल कर रही है. मंगलवार को धनजंय कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल किया. टीम ने यहां अलग-अलग प्रदर्शन किया. जिसमें बाढ़ प्रभावित लोगों को बोट के जरिए कैसे सुरक्षित निकालना है. उन्हें किस तरह से प्राथमिक उपचार देना है. इसके अलावा लोकल समानों की मदद से कैसे बाढ़ से बचा सकता है. इन तमाम कोशिशों को प्रदर्शन कर एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को जागरूक करने का काम किया. NDRF टीम ने लोगों को बाढ़ से बचाव की ट्रेनिंग दी.

क्विक रिस्पॉंस का सिखाया गुर
एनडीआरएफ के जवानों ने पहले अपनी तीन अलग-अलग बोट से आपातकालीन सुरक्षा का प्रदर्शन किया. साथ ही जवानों ने लाइफ जैकेट पहनकर माॅक ड्रिल किया. डूबते हुए जवान को बचाने शीघ्र कार्रवाई की. वहीं रेस्क्यू कर पीड़ित को प्राथमिक उपचार कक्ष में ले जाकर उसे होश में लाने का काम तय समय-सीमा के अंदर किया गया. यह सभी करतब NDRF की टीम ने लोगों को मॉक ड्रिल के जरिए दिखाया. जिससे लोग बाढ़ के समय में एक दूसरे की मदद कर जान बचाने का काम कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details