धमतरी: पुलिस के मुताबिक होलिका दहन के दिन ओडिशा की सीमा से लगे खल्लारी थाने इलाके के चमेदा में रहने वाले नारद मरकाम के घर रात को नक्सलियों का दल पहुंचा. मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उठाकर जंगल लेकर चले गए. दूसरे दिन सुबह चमेदा से ओडिशा मार्ग पर नारद का शव मिला. शव के ऊपर नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है.
सुकमा जगरगुंडा नक्सली मुठभेड़ पर नक्सलियों के दावे गलत: बस्तर आईजी सुंदरराज पी
धमतरी में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की: धमतरी पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से नक्सलियों में भारी बौखलाहट है. पुलिस ने हाल ही में 4 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया था,जो प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सदस्यों को जरूरी सामान पहुंचाने का काम करते थे. इसी तरह 15 जनवरी 2022 को पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इनमें 2 महिला और 2 पुरूष के साथ एक नाबालिग भी शामिल था.
Naxalite terror in Narayanpur : नक्सलियों ने पर्चा जारी कर नेताओं के मर्डर की धमकी दी, लोगों में दहशत !
नारायणपुर में जनप्रतिनिधियों को चेतावनी:शनिवार को नारायणपुर के कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की. नेलनार एरिया कमेटी के समदू के नाम से बैनर चस्पा किया है. नक्सलियों ने बैनर में जनप्रतिनिधियों के नाम लिखे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जिन जनप्रतिनिधियों को धमकी दी है उनके नाम इस प्रकार है. छोटेडोंगर के सरपंच हरिमांझी, कोमल मांझी, बैदराज. नक्सलियों ने उन्हें अपनी गलती नहीं मानने पर नेता सागर साहू के जैसे हत्या की चेतावनी दी है.