धमतरीःजिले मेंनक्सली अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर नक्सलियों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी है. खल्लारी थाना के गादुलबहरा गांव के एक युवक को पुलिस की मुखबिरी के शक में जान से मार दिया है.
घटना मंगलवार की रात 9 बजे की बताई जा रही है. प्रह्लाद लंबे समय से नक्सलियों के टारगेट पर था. युवक को इस बात की खबर थी कि नक्सली उसे मारना चाह रहे हैं. जिसके चलते वो गांव छोड़कर दुगली में रहता था.