छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में नक्सलियों का उत्पात, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट - Naxalites killed villager

धमतरी के नगरी थाना के पास नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की है.

naxalites-killed-a-villager-in-dhamtari
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

By

Published : Aug 1, 2021, 8:40 PM IST

धमतरी:नगरी थाना इलाके के ग्राम चंदन बाहरा में नक्सलियों ने बीते देर रात फिर एक युवक की हत्या कर दी है. युवक का नाम केशर सोरी बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले बोराई थाना इलाके के ग्राम कारीपानी के पास नक्सली बैनर भी मिला था, जिसमें नक्सलियों ने अपने शहीदी सप्ताह का जिक्र किया था. नक्सली बीते 28 जुलाई से आगामी 3 अगस्त तक अपना शहीदी सप्ताह मना रहे हैं.

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

पिछले 1 साल में नक्सली तकरीबन 5 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं. SP प्रफुल्ल ठाकुर ने इस घटना की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी एक ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. परिजन या ग्रामीणों की तरफ से पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं आई है. एहतियात के तौर पर पुलिस पार्टी मौके के लिए निकल गयी है. एसपी ने कहा कि वे खुद मौके लिए रवाना हो रहे हैं.

धमतरी में ग्रामीण की हत्या मामले में 12 नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज

हाल ही में नक्सलियों ने की थी युवक की हत्या

19 जुलाई को ग्रामीण की हत्या के मामले में धमतरी पुलिस ने 12 नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर गांव में रहने वाले युवक सीताराम नेताम को नक्सलियों ने 16 जून की रात अगवा कर लिया था. नक्सलियों ने बाद में उनकी हत्या कर दी. पुलिस को लाश के पास से एक पर्चा भी मिला था. जिसमें नक्सलियों ने कमांडर अजित को मरवाने में मदद करने के आरोप में सीताराम को मौत की सजा देने की बात कही. इससे पहले भी इसी तरह से नक्सली 4 लोगों की हत्या कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details