छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: नक्सलियों ने फेंका धमकी भरा पर्चा, जनअदालत लगाकर सजा देने का एलान - bharat communist parties

धमतरी में नक्सलियों ने बड़ी संख्या में पड़ों पर पर्चे और पोस्टर लगाए हैं. इसके साथ ही जन अदालत में मौत की सजा देने की धमकी भी दे रहे हैं.​​​​​​​

नक्सलियों ने फेंका धमकी भरा पर्चा

By

Published : Jul 24, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 8:13 PM IST

धमतरी: पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. खल्लारी थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने बड़ी संख्या में पर्चे और पोस्टर लगाए हैं. इसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, नक्सलियों की सीतानदी एरिया कमेटी ने जन अदालत लगाकर जान से मारने की धमकी दी है.

नक्सलियों ने फेंके पर्चे

नक्सलियों ने जमीन पर खेती करने, जंगल काटने और जंगल की सुरक्षा के नाम पर रिश्वत लेने वाले आम लोगों के साथ वन विभाग के कर्मचारियों को जन अदालत में मौत की सजा देने की धमकी दी है.

पुलिस ने बढ़ाई सर्चिंग
इसके साथ ही नक्सलियों ने पोस्टर में लोगों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं देने वाले व्यापारियों को भी धमकी दी है. ये तमाम पोस्टर और पर्चे सड़कों पर फेंकने के साथ ही पेड़ों पर लगाए गए हैं. पुलिस ने सभी पर्चों को जब्त कर लिया है और इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है.

Last Updated : Jul 24, 2019, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details