छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस अलर्ट: कुरूद में नहीं लगेगा नवरात्रि का मेला - कुरूद एसडीएम योगिता देवांगन

कोरोना वायरस के मद्देनजर एसडीएम ने सभी अधिकारियों, मंदिर समिति सदस्यों और नगारिकों की बैठक ली. इस बैठक में कोरोना वायरस से बचाव पर चर्चा की गई है, साथ ही इस बार नवरात्रि में मेला आयोजित नहीं होने की बात भी कही है.

navratri fair will not be held in kurud dhamtari
बैठक

By

Published : Mar 20, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 11:20 AM IST

कुरूद/धमतरी:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश अलर्ट पर है. प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. कुरूद में भी कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जनपद पंचायत कुरूद के सभागार में विभिन्न मंदिर समितियों, अधिकारियों और नागरिकों की बैठक लेकर उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

नहीं लगेगा मेला

कुरूद एसडीएम योगिता देवांगन ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सजग होने की आवश्यकता है. उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर में आयोजित होने वाले मेले के इस साल नहीं होने की जानकारी दी है. बैठक में काली मंदिर मेला आयोजन,चंडी मंदिर और अन्य स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में दुकानों का पंजीयन नहीं करने की बात कही है. सभी मंदिरों में तय सीमा के अंदर ही देवी के दर्शन करने और व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया है.

कुरूद क्षेत्र के गांव में मेला का आयोजन नहीं होने की सूचना कोटवारों के जरिए देने और नगर पंचायत कुरूद के कचरा वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर मेला आयोजित नहीं होने की सूचना दी जाएगी. इसके साथ ही इस माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रचार किए जाएंगे.

Last Updated : Mar 20, 2020, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details