छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari News: धमतरी में नगर सैनिक ने की खुदकुशी - वासुदेव सिन्हा

धमतरी में नगर सैनिक वासुदेव सिन्हा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वासुदेव सिन्हा कलेक्टोरेट में ड्यूटी करता था. मंगलवार की रात उसने आपने कमरे में फांसी लगा ली. फिलहाल रूद्री पुलिस मामले की जांच कर रही है.

nagar sainik committed suicide in Dhamtari
नगर सैनिक ने की खुदकुशी

By

Published : May 31, 2023, 5:51 PM IST

नगर सैनिक ने की खुदकुशी

धमतरी:रूद्री सिंचाई कालोनी के रहने वाले नगर सैनिक वासुदेव सिन्हा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. वासुदेव सिन्हा कलेक्टोरेट में तैनात थे. घटना की सूचना मिलने पर रूद्री पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

पत्नी से हुआ विवाद:बोरसी गांव का रहने वाला वासुदेव सिन्हा नगर सैनिक का जवान था, जो कलेक्टोरेट में ड्यूटी करता था. पुलिस का कहना है कि अभी खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है. फिलहाल रूद्री पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.


पुलिस का बयान:घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर वार्डवासियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. डीएसपी केके बाजपेई ने बताया कि "घटना की जानकारी होने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है."

भिलाई में शोहदे से तंग फैशन डिजाइनर ने की खुदकुशी, मां बोली- कुछ दिन से थी परेशान
Durg News: बीएसएनएल के जीएम ने ऑफिस में किया सुसाइड, रविवार शाम से थे लापता, पुलिस जांच में जुटी
Chhattisgarh News: 8 दिन के दुधमुंहे को मां ने पहले फांसी पर लटकाया फिर खुद भी झूल गई

यह है पूरा मामला:बोरसी मगरलोड गांव का रहने वाला वासुदेव सिन्हा सिंचाई कॉलोनी के गंगरेल क्वाटर में रहता था. उसकी ड्यूटी कलेक्टर बंगले में थी. घर पर उसकी पत्नी काजल और दो बेटियां रहती हैं. मंगलवार रात पत्नी अपने बच्चों के साथ बाहर चबूतरे में पड़ोसी महिलाओं के साथ बैठी थी. तभी होमगार्ड ने कमरे में लगे पंखे में कपड़े का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. थोड़ी देर बाद जब घर के लोग अंदर पहुंचे तब वे अंदर का मंजर देखकर दंग रह गए. तुरंत घटना की सूचना रुद्री पुलिस को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details