छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में लव ट्रायंगल को लेकर मर्डर, दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार - Youth murdered in Dhamtari Rudri

धमतरी के रूद्री नहर में मिले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा(Murder over love triangle in Dhamtari ) किया है. मृतक को उसके ही तीन दोस्तों ने मार कर नहर में फेंका था.

Murder over love triangle in Dhamtari
धमतरी में लव ट्रायंगल को लेकर मर्डर

By

Published : Apr 28, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 7:05 PM IST

धमतरी : जिले के रुद्री नहर में 24 अप्रैल को 20 साल के युवक भावेश देवांगन की लाश मिली थी. 3 दिनों की जांच के बाद मामले का खुलासा हो गया है. रुद्री पुलिस ने मृतक के 3 दोस्तों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो नाबालिग हैं. पुलिस की मानें तो त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग इस हत्या की वजह (Murder over love triangle in Dhamtari ) बना. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी उमाशंकर नागे था. वो भी पुलिस की गिरफ्त में है.

धमतरी में लव ट्रायंगल को लेकर मर्डर

कैसे हुई हत्या : पुलिस के मुताबिक आरोपी उमाशंकर नागे का एक युवती से प्रेम प्रसंग था. पिछले कुछ महीनों से भावेश भी युवती के संपर्क में आ गया. जिसके कारण भावेश और उमाशंकर के बीच मारपीट हुई. इसी मारपीट की वजह से उमाशंकर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भावेश को हटाने का प्लान बनाया.

पहले पार्टी फिर हत्या :प्लान के मुताबिक उमाशंकर और उसके एक नाबालिग साथी ने भावेश के घर जाकर उसे पार्टी के लिए मनाया. इसके बाद सभी कांकेर से धमतरी की ओर निकले. टोल नाके के पास भावेश की बाइक को खड़ा कर उमाशंकर अपनी गाड़ी में उसे रूद्री लेकर आ (Youth murdered in Dhamtari Rudri ) गया. उमाशंकर का एक और दोस्त रूद्री में रहता है. तीनों उसके घर पर पहुंचे. चारों ने वहां बैठकर खूब शराब पी. नशे में धुत भावेश को लेकर तीनों नहर के पास पहुंचे और मर्डर के बाद उसके कपड़े उतारकर नदी में फेंक दिया.

सबूत मिटाने की कोशिश :आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने के बाद भावेश की बाइक को मोदे गांव के जंगल में ले जाकर जला दिया. भावेश का पर्स और मोबाइल आपस में बांट लिया. एक नाबालिग दोस्त को धमतरी में छोड़ा गया. बाकी दोनों कांकेर लौट आए. इधर भावेश के दो दिनों तक घर नहीं लौटने पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की.

ये भी पढ़ें-धमतरी में दिव्यांग पर महिला की हत्या का आरोप

पुलिस की पतासाजी में खुलासा :पुलिस के मुताबिक पतासाजी में ये मालूम हुआ कि आखिरी बार उमाशंकर और भावेश एक साथ थे. उमाशंकर को पकड़ने पर उसने सारी कहानी बता दी. पुलिस ने जली हुई बाइक, मोबाइल और पर्स पहले बरामद किया. 24 अप्रैल को काफी मेहनत के बाद भावेश का शव रुद्री नहर से निकाला गया.

Last Updated : Apr 28, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details