छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध निर्माण हटाने पहुंचा नगर निगम का अमला, कॉलोनीवासियों ने किया विरोध - कॉलोनीवासियों ने किया विरोध

धमतरी की शांति कालोनी में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को कालोनिवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा.

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम

By

Published : Apr 26, 2019, 8:56 PM IST

धमतरी: प्रशासन की टीम ने जैसे ही बुलजोडर चलाना शुरू किया आस-पास रहने वाली महिलाओं सहित कई लोग बुलडोजर के सामने खड़े हो गए और निर्माण को न ढहाने की जिद करने लगे.

अवैध निर्माण हटाने पहुंचा नगर निगम

लोगों ने किया विरोध
लोग कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रशासन पर भूमाफियों का फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया. दरअसल नगर निगम को शिकायत मिली थी कि इस जगह पर कुछ परिवार सड़क के उपर उंची कांक्रीट ढाल दिया है, जिसके वजह से दूसरे लोगों को अपने जमीन में आने जाने में दिक्कत हो रही है.

निगम ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
निगम प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिस पर नगर निगम की टीम तोड़ूदस्ता शांति कालोनी पहुंची थी, जहां उसे विरोध का सामना करना पड़ा.

कॉलोनीवासियों का आरोप
कॉलोनीवासियों का कहना है कि 'नगर निगम की कार्रवाई अवैध प्लाटिंग करने वाले को रास्ता देने के लिए की जा ही रहा है'. वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि 'जमीन के दलालों के इशारे पर अतिक्रमण किया गया है. इस वजह से उनके जमीन में आने जाने के रास्ता बंद हो गया है'.

नगर निगम के अफसरों ने ये कहा
निगम के अधिकारियों का कहना है कि 'अवैध निर्माण के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन जवाब नहीं मिला न ही पर्याप्त दस्तावेज जमा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details