धमतरी: नगर निगम ने लॉकडाउन उल्लंघन के 97 मामलों में कार्रवाई करते हुए करीब 1 लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. ये दुकानदार लॉकडाउन के दौरान लापरवाही बरत रहे थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है. कुछ मामलों में उचित मूल्य से अधिक दर पर खाद्य सामग्री बेची जा रही थी.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से नगर निगम सतर्क है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. साथ ही दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं और उचित मूल्य में ही सामान ग्राहकों तक पहुंचे.
मास्क न होने पर भी कार्रवाई