धमतरी: छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिले वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं. आलम ये है कि टीके की कमी के कारण कई वैक्सीनेशन सेंटरों में ताले जड़े हैं. इस बीच प्रदेश में वैक्सीन को लेकर सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. टीके की कमी के मुद्दे पर एक बार फिर महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू (Mahasamund Lok Sabha MP Chunilal Sahu) ने राज्य सरकार को घेरा और उनपर कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.
18 के अधिक आयु वर्ग वालों के टीकाकरण में शुरुआत से अव्यवस्था नजर आ रही है. पहले टीकाकरण केंद्रों में जाकर पंजीयन जरूरी किया गया. भीड़ बढ़ी तो सीजी टीका पोर्टल के जरिए पंजीयन की व्यवस्था बनाई गई, लेकिन जल्द ही इसमें भी शिकायतें शुरू हो गईं. हालांकि अब फिर से केंद्रों में ही जाकर पंजीयन की व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन इन सेंटरों में अभी भी टीके की कमी है.\
सिलगेर गोलीकांड: ग्राउंड जीरो नहीं तक नहीं पहुंच पाई भूपेश सरकार की जांच टीम