धमतरी : सड़क की मांग को लेकर 24 गांव के लोग 2 माह से आंदोलित है. गुरुवार को 24 गांवों से करीब डेढ़ सौ लोग धमतरी के गांधी मैदान पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सद्बुद्धि यज्ञ भी किया गया. आंदोलनकारियों ने बताया कि भारी रेत हाइवा के कारण 24 गांवों की सड़कें बर्बाद हो गई है. अब लोग चाहते हैं सड़क चौड़ा बने. साथ ही ये भी बताया गया कि रेत माफिया की तरफ से आंदोलन का नेतृत्व करने वालों को धमकी भी दी जा रही. इस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.Movement on the demand of road in Dhamtari
धमतरी में सड़क की मांग पर आंदोलन, कई गांवों के लोगों का हंगामा
धमतरी में सड़क की मांग को लेकर लोगों ने गांधी मैदान में प्रदर्शन किया. ये लोग पिछले दो महीनों से सड़क को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं.लेकिन सड़क बनता नहीं देख 24 गांव के लोग अब सड़क पर उतर गए हैं.Dhamtari latest news
ये भी पढ़ें- धमतरी के आमदी में रोड एक्सीडेंट
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी : आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री के नाम पर अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने शासन प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का ध्यान क्षेत्र के इस बहुप्रतिक्षित तथा महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर आकृष्ट कराकर चेतावनी दी गई है. इस दौरान यदि कोई ठोस पहल नहीं की गई तो आगामी समय में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने की बात कही गई है.Dhamtari latest news