धमतरी:दुगली में 3 दिन से जारी किसानों का आंदोलन बुधवार को खत्म हो गया. क्षेत्र के सैकड़ों किसान परिवार 3 दिनों से सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. 3 दिन तक धमतरी नगरी रोड पर चक्काजाम की स्थिति बनी हुई थी. किसान एक धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे. किसानों की यह मांग काफी साल पुरानी है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था, लिहाजा किसानों ने मोर्चा खोल दिया था. किसानों ने सड़क जाम करने का फैसला लिया, जिसका असर भी 3 दिन में ही सामने आ गया. सरकार ने दुगली में एक धान खरीदी केंद्र खोलने की मंजूरी दी है. इसके लिए घोषणा करने खुद कलेक्टर ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे.
प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए दुगली में धान खरीदी केंद्र खोलने की घोषणा की. यही नहीं ग्रामीणों के साथ कलेक्टर मौर्य, पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु, अन्य जनप्रतिनिधियों ने दुगली में खरीदी केंद्र के लिए स्थल का मुआयना भी किया. केंद्र खोलने के लिए पूजा-अर्चना भी की गई.
खरीदी केंद्र खोलने का फैसला
कलेक्टर ने बताया कि इस क्षेत्र की पंचायतों में पंजीकृत किसानों की संख्या आदिवासी अंचल के लिए तय संख्या 1200 और धान खरीदी न्यूनतम 30,000 क्विंटल नहीं होने की वजह से यहां धान खरीदी केंद्र खोला जाना तकनीकी रूप से संभव नहीं था, लेकिन जनभावना को ध्यान में रखकर ग्राम दुगली में धान खरीदी केंद्र के लिए बने नियम में शिथिलता लाते हुए खरीदी केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है.